Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धौलपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। पूर्वी राजस्थान के धाैलपुर में तीर्थराज मचकुंड में संचालित एक गुरूकुल में दो किशोरों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक किशोर आचार्य की शिक्षा प्राप्त करने के लिए गुरूकुल में आए थे। गुरूकुल में पंहुची वन विभाग की टीम ने एक जहरीले सांप को भी रेस्क्यू किया है। जिसके चलते इस मामले में प्रथम दृष्टया सांप के काटने से मौत की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पंहुची पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीर्थराज मचकुंड सरोवर क्षेत्र में जगत गुरू शंकराचार्य वेद विज्ञान शोध संस्थान द्वारा संचालित तथा राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा मान्यता प्राप्त वेद विद्यालय में रविवार को दो किशोरों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक करीब 15 वर्षीय अमित पुत्र दीपा निवासी केंथरी थाना सैपउ जिला धौलपुर तथा करीब 12 वर्षीय विवेक पुत्र हरिओम निवासी चितौरा थाना कौलारी जिला धौलपुर अन्य विद्यार्थियों तथा विद्यालय के कर्मचारियों के साथ में गुरूकुल में सो रहे थे। सुबह उठते ही दोंनों ने जी मिचलाने तथा पेट में दर्द होने की बात बताई। गुरूकुल प्रबंधन द्वारा दी गई सूचना के बाद में परिजन दोंनों किशोरों को ले गए। जहां आगरा और ग्वालियर जाते समय दोंनों किशोरों की हालत और बिगड गई तथा उनके मुंह झाग निकलने के बाद में दोंनों ने दम तोड दिया। उधर, संस्थान के प्रमुख स्वामी शिवानंद महाराज ने बताया कि आज सुबह दोंनों किशोरों ने जी मिचलाने तथा पेट में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद में उनके परिजनों को सुचित किया था तथा परिजन उनको उपचार कराने के लिए ले गए थे। गुरू पूर्णिमा पर्व पर 10 जुलाई को दोंनों मृतक किशोरों के साथ में पांच किशोरों को जनेउ संस्कार संस्थान में किया गया था। तब से ही सभी गुरूकुल में ही रह रहे थे। रविवार तडके करीब साढे तीन बजे गुरूकुल में एक सांप निकला था। जिसके बाद में सांप के बिल को संस्थान के कर्मचारियों ने बंद कर दिया तथा वन विभाग को सूचित किया गया। मौके पर पंहुची वन विभाग की टीम ने गुरूकुल से एक जहरीले सांप को रेस्क्यू किया है। ऐसी संभावना हो सकती है कि किशोरों ने सांप ने डसा हो,जिससे उनकी मौत हो गई हो। कोतवाली पुलिस द्वारा दोंनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद में ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप