Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सतना, 13 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सतना जिले में नागौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेरुआ कला में रविवार शाम को एक खेत में पुराने बोरवेल के गड्ढे में दो सगी बहनें डूब गईं। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान बड़ी बहन का शव बरामद कर लिया है, जबकि रेस्क्यू टीम छोटी बहन की तलाश में जुटी है। देर रात एसडीएम समेत पुलिस प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं।
करही निवासी छक्कू अहिरवार ने बताया कि वह अपनी ससुराल रेरुआ कला के भटवा टोला में रहकर खेती करता है। रविवार को वह अपनी पत्नी के साथ हिलौंधा हार में रोपा लगाने गया था। बड़ी बेटी सोमवती (12) और छोटी बेटी दुर्गा (8) भी उनके साथ थीं। दोनों बच्चियां खेलते-खेलते पास के रमेश मिश्रा के खेत बंधान तक पहुंच गईं। बताया जा रहा है कि शाम करीब पांच बजे एक बच्ची का पैर फिसला और बोरवेल के गड्ढे में गिर गई। दूसरी उसे बचाने की कोशिश में डूब गई। स्थानीय लोगों की मदद से परिजन ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और प्रशाशन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।
ग्रामीणों ने बताया कि खेत में एक पुराना बोरवेल था, जो धंसकर गहरा गड्ढा बन गया था। घटनास्थल पर कमर के बराबर पानी है। भारी बारिश के कारण बंद किया गया बोरवेल भी खुल गया था।
नागौद एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने बताया कि एक बच्ची दुर्गा अभी बोर के अंदर है। बोर असफल होने पर केसिंग निकाल कर बोर यूं ही छोड़ दिया गया था। रेस्क्यू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व विधायक कल्पना वर्मा, जनपद सीईओ अशोक मिश्रा और टीआई अशोक पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर