Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 13 जुलाई (हि.स.)।
चक्रधरपुर रेल मंडल में यात्रियों को नशा खिलाकर लूटने की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कमांडेंट पी. शंकर कुट्टी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। इसी कड़ी में आरपीएफ उड़नदस्ता दल ने शनिवार देर रात विशेष गश्ती अभियान चलाते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से नशाखुरानी गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जामताड़ा निवासी निरंजन मंडल उर्फ छानो मंडल और विदुर मंडल के रूप में हुई है।
जांच के दौरान दोनों के पास से नशा खिलाने में उपयोग की जाने वाली भारी मात्रा में दवाइयां बरामद की गईं। आरपीएफ ने उनके पास से आतिवान दो एमजी की 113 गोलियां जब्त की हैं। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपित पहले यात्रियों से दोस्ती करते और फिर खाने-पीने की चीजों में नशीली दवाइयां मिलाकर उन्हें बेहोश कर सामान लेकर फरार हो जाते थे। फिलहाल आरपीएफ ने दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए रेल पुलिस के हवाले कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक