नो पार्किंग पर खड़े नौ वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई
धमतरी, 13 जुलाई (हि.स.)। सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस का अभियान लगातार जारी है। अभियान के तहत पुलिस ने रव‍िवार को नो पार्किंग पर खड़े नौ वाहनों पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की है। साथ ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सलाह देकर छोड़ा है। भविष्
रूद्री रोड किनारे फुटपाथ पर दुकान संचालित करने वाले लोगों को समझाईश देती पुलिस।


नो पार्किंग पर खड़ी वाहनों पर कार्रवाई करती पुलिस।


धमतरी, 13 जुलाई (हि.स.)। सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस का अभियान लगातार जारी है। अभियान के तहत पुलिस ने रव‍िवार को नो पार्किंग पर खड़े नौ वाहनों पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की है। साथ ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सलाह देकर छोड़ा है। भविष्य में अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी पुलिस अधिकारियों ने दी है, इससे फुटपाथ पर दुकान चलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।

सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर यातायात पुलिस ने 13 जुलाई को शहर के सिहावा चौक से शांति कालोनी चौक तक नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े कुल नौ वाहनों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की। इससे इस मार्ग पर नो पार्किंग पर खड़ी वाहनों के कई चालक वाहन को लेकर कार्रवाई से बचने के लिए भाग निकले। धमतरी पुलिस यातायात प्रभारी द्वारा शहर में सुगम, सुरक्षित एवं दुर्घटनारहित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चला रही है। नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर अवैधानिक रूप से खड़े इन वाहनों से यातायात बाधित हो रहा था। इस मार्ग पर कार्रवाई के बाद ट्रैफिक पुलिस की टीम रूद्री चौक में मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को आवश्यक सलाह दी।

दुकानों के सामने सामान फैलाकर रखने एवं ग्राहकों के वाहनों को अनियंत्रित तरीके से पार्क करने पर आमजन को हो रही असुविधा को देखते हुए दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने और ग्राहकों की गाड़ियों की सुव्यवस्थित पार्किंग सुनिश्चित करने कहा है।ट्रैफिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने भविष्य में लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। यातायात पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि शहर में बेहतर और व्यवस्थित यातायात प्रणाली सुनिश्चित की जा सके।

उल्लेखनीय है कि रूद्री रोड, गोकुलपुर चौक, कर्मा चौक और गौरवपथ मार्ग पर सड़क किनारे फूटपाथ पर दुकान लगाने वाले लोगों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। सड़क किनारे समान फैलाकर दुकान संचालित करने की वजह से इन जगहों पर सड़क दुर्घटना की आशंका रहता है। सड़क पूरी तरह से खाली हो तो सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा