Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 13 जुलाई (हि.स.)। बिग बाॅस फेम मशहूर अभिनेत्री कशिश कपूर के घर चोरी हो गई है। उनका नौकर 4.5 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है। इस संबंध में मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। यह चाेरी कशिश के अंधेरी स्थित घर पर हुई।
मूल रूप से बिहार से ताल्लुक रखने वाली अभिनेत्री कशिश कपूर मुंबई के अंधेरी इलाके में वीरा देसाई रोड स्थित न्यू अंबिवली सोसाइटी में रहती हैं। कशिश ने अपने घर में काम करने वाले एक घरेलू नौकर सचिन कुमार के खिलाफ अंबाेली पुलिस थाना में रिपाेर्ट दर्ज कराई है कि वह करीब 4.5 लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गया। सचिन पिछले पांच महीनों से उनके घर पर काम कर रहा था। सचिन हर रोज़ सुबह करीब 11:30 बजे घर आता था और अपना काम निपटाकर दोपहर 1 बजे चला जाता था। लेकिन इस बार चोरी करने के बाद वह अचानक गायब हो गया और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी गई है और आरोपी की तलाश जारी है।
कशिश ने बताया कि उसने अपनी माँ को पैसे भेजने के लिए घर में 7 लाख रुपये रखे थे। 9 जुलाई को जब कशिश ने अलमारी खोली, तो उसमें सिर्फ़ 2.5 लाख रुपये ही मिले। उसने पूरी अलमारी छान मारी, लेकिन पैसे नहीं मिले। जब कशिश को 4.5 लाख रुपये गायब दिखे, तो उसने सचिन से पूछा। वह डर गया और भाग गया। इससे कशिश का शक और गहरा हो गया। उन्होने सचिन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। अभिनेत्री की शिकायत के बाद पुलिस सचिन की तलाश कर रही है। वहीं, कशिश कुछ टीवी सीरियलों में काम कर चुकी हैं। 'बड़े साहब' उन्होंने इस लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस में भी भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे