पर्यटन क्षेत्र में दुर्घटना रोकने जिला प्रशासन की टीम कर रही सतर्क
नगर सैनिक व गोताखोर तैनात, सैलानियों को डेंजरजोन में जाने से कर रहे हैं मना
गंगरेल बांध के डेंजरजोन पर जाने वाले सैलानियों को रोककर समझाईश देते हुए नगर सैनिक के जवान।


पर्यटन स्थल नरहरा में तैनात गोताखोर।


धमतरी, 13 जुलाई (हि.स.)। जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल गंगरेल बांध, मुरूमसिल्ली, रूद्री, दुधावा बांध और नरहराधाम में सैलानी पहुंच रहे हैं। पर्यटन क्षेत्र में पहुंच रहे लोग सेल्फी के चक्कर में दुर्घटनाजन्य क्षेत्र तक पहुंच जाते हैं। इन्हें रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की टीम सतर्क हो गई है। शासन-प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा जवान नगर सैनिकों को तैनात किया गया है। वहीं गोताखोरों की भी तैनाती की गई है, जो लापरवाह सैलानियों को डेंजरजोन पर जाने से रोक रहे हैं और सलाह भी दे रहे हैं, ताकि किसी तरह की दुर्घटना जिले के प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों पर न हो।

इन दिनों जिले के प्रमुख गंगरेल बांध समेत अन्य बांधों में पानी की आवक शुरू होने के साथ जलस्तर में पहले से कुछ सुधार हुआ है, इससे बांधों की रौनक लौट आई है। बांधों की खूबसूरती सैलानियों को अब आकर्षित करने लगा है, यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से पर्यटन स्थल गंगरेल, माड़मसिल्ली, नरहरा, सोंढूर में भीड़ बढ़ गई है। कई स्थानों से सैलानी पहुंच रहे हैं। यहां से पहुंचे कुछ सैलानी सेल्फी लेने गंगरेल बांध व नरहरा क्षेत्र के डेंजरजोन तक पहुंच रहे हैं, जहां सैलानियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित है। ऐसे सैलानियों को नगर सैनिक के जवान रोक कर सलाह दे रहे हैं कि डेंजरजोन पर न जाए, जान का खतरा बन सकता है।

इन पर्यटन स्थलों में किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अनहोनी से बचाव के लिए नगर सेना के प्रशिक्षित जवानों को तैनात किया गया है। यह जवान पर्यटकों को जल क्षेत्र से सुरक्षित दूरी बनाए रखने, सतर्कता बरतने एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्य के लिए लगातार निगरानी कर रहे हैं।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार और रविवार अवकाश के दिनों में नगरसेना के जवान इन स्थानों पर मौजूद रहेंगे। कलेक्टर ने जिलेवासियों और पर्यटकों से अपील की है कि वे इन स्थलों पर भ्रमण करते समय पूरी सावधानी रखें, तैनात जवानों के निर्देशों का पालन करें और विशेष रूप से बच्चों पर सतत निगरानी रखें।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा