Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीरभूम, 13 जुलाई (हि. स.)। जिले के सांइथिया में शनिवार देर रात तृणमूल कांग्रेस के अंचल अध्यक्ष पियूष घोष (42) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृत पियूष घोष बीरभूम जिले के सांइथिया के श्रीनिधीपुर अंचल के कोमरपुर गांव के निवासी थे। वे सांइथिया पंचायत समिति के कृषि कर्माध्यक्ष और श्रीनिधीपुर अंचल के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे।
उनके परिवार के अनुसार, शनिवार रात लगभग 10:30 बजे पियूष अपने घर लौटे थे। इसके करीब आधे घंटे बाद किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन कर गांव के मोड़ पर बुलाया। जब वे वहां पहुंचे, तो बहुत ही करीब से उनके सिर में गोली मारी गई। घटना के बाद तृणमूल के स्थानीय कार्यकर्ता और परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और पियूष घोष को बोलपुर महकमा अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार ने इस हत्या के पीछे राजनीतिक कारणों की आशंका जताई है। उनका कहना है कि पियूष घोष को अंचल अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्हें पद से हटाने की साजिश के तहत यह हत्या की गई। हालांकि, उन्होंने किसी विशेष व्यक्ति के खिलाफ कोई नामजद शिकायत नहीं दी है।
घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अब तक दो महिलाओं और एक युवक को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय