Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में शनिवार देर रात को दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद तनाव का माहौल बन गया। जहां दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होने के बाद जमकर पथराव हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस का भारी जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा समेत पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जहां काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने मौके पर शांति व्यवस्था बनाई। वहीं सात लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। इसके अलावा मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा ने बताया कि शनिवार देर रात को पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना प्राप्त हुई थी कि रामगंज के पहाड़गंज मोहल्ले में दो पक्षों के बीच कहासुनी होने के बाद पथराव हो गया है। सूचना मिलते ही रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं मामला बढ़ता देखकर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा। पथराव की सूचना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। तुरंत मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। पथराव में किसी को चोट लगने की कोई सूचना नहीं है। बस कुछ वाहनों में नुकसान हुआ है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) ने बताया कि पुलिस ने पूरी स्थिति को कंट्रोल कर लिया है। सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहें नहीं फैलाएं। आमजन से अपील है कि वह अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। फिलहाल हालात काबू में हैं। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पथराव करके माहौल खराब करने वाले लोगों को राउंड अप करने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों के आधार पर भी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। पूरी स्थिति को पूरी तरह कंट्रोल में है साथ ही मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिस की टीमें भी इलाके में गश्त कर रही हैं। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीमें कर रही लगातार गश्त
रामगंज थानाधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि रविवार सुबह हालात नियंत्रण में हैं। साथ ही इलाके में शांति है। पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। हर गतिविधि पर नजर है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए अफवाहों से दूर रहने को कहा है। डिटेन किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश