नवादा में पुलिस पर हमला के मामले में 30 गिरफ्तार
नवादा, 13 जुलाई (हि.स.)। जिले के पकरी बरमा थाने के छोटा तालाब मोहल्ले में आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को इंट पत्थर से घायल कर देने के मामले में 30 लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि न
घायल।पुलिस कर्मी


नवादा, 13 जुलाई (हि.स.)। जिले के पकरी बरमा थाने के छोटा तालाब मोहल्ले में आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को इंट पत्थर से घायल कर देने के मामले में 30 लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाली विवाद सुलझाने गई पुलिस पर बदमाशों ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया,जिसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं ।पुलिसकर्मियों पर इंट पत्थर के साथही केमिकल तथा मिर्ची पाउडर फेंक कर हमले किए गए । मिली जानकारी के अनुसार फरहाना परवीन की पड़ोसियों से नाली विवाद को लेकर मारपीट हो रही थी। सूचना पर 112 की टीम जैसे ही पहुंची कि आक्रोशित लोगों ने इंट पत्थर चला कर पुलिस को खदेड़ दिया ।

घटना की सूचना मिलने के बाद सहायक पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर जैसे ही पहुंची कि ईंट पत्थर से हमले कर दिए गए ।रासायनिक तत्व तथा मिर्च पाउडर से भी हमले किए गए।हमले में प्रशांत कुमार के साथ ही सहायक अवर निरीक्षक अशोक पाल ,सहायक अवर निरीक्षक ओम प्रकाश, चालक कुणाल गोस्वामी ,श्याम कुमार मिश्रा ,जहीर प्रवीण घायल हो गई ।

इस घटना से आकर्षित पुलिस अधिकारियों ने नियम के पालन के लिए प्राथमिक की दर्ज कर 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है इसमें तीन महिलाएं शामिल है प्रशांत कुमार पर हमला कोई नई बात नहीं है। इसके पूर्व में भी उनके विरुद्ध हमले किए गए थे।नागरिकों के हमले ने यह सिद्ध कर दिया है कि अब जनता का पुलिस के ऊपर से विश्वास खत्म हो गया है ।नवादा जिला में बेलगाम अफसर शाही से नागरिक आक्रोशित है ।इसी का परिणाम के रूप में इस घटना को भी देखा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन