Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुना, 13 जुलाई (हि.स.)। भगवान शिवजी की विशेष आराधना के लिए पहचाने जाने वाले पवित्र श्रावण मास का पहला सोमवार 14 जुलाई को पडऩे जा रहा है। इस दौरान श्रद्धालु भगवान शिवजी की आराधना में लीन रहेंगे। शिवालयों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर भगवान भोलेनाथ जी के दर्शन कर जल, दूध, दही से उनका अभिषेक कर बेलपत्र, शम्मी पत्र, पुष्प एवं धतूरा अर्पित करेंगे। इस दौरान बम-बम भोले के जयघोष से शिवालय गुंजयमान होते रहेंगे।
भगवान पशुपतिनाथ मंदिर से निकलेगी पालकी यात्रा
पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर कल शहर की पुरानी गल्ला मंडी स्थित भगवान पशुपतिनाथ मंदिर से भगवान की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। पालकी यात्रा भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर से शुरू होकर सुभाष कॉलोनी, तेलघानी चौराहा, हनुमान चौराहा, हाट रोड, सर्राफा बाजार, सदर बाजार, लक्ष्मीगंज, मानस भवन, जयस्तम्भ चौराहा, जाट मोहल्ला, और मंदिर घाट होते हुए वापस मंदिर पहुंचेंगी। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह भगवान पशुपतिनाथ जी की पूजा अर्चना कर पालकी यात्रा का स्वागत किया जाएगा। पालकी यात्रा का यह 26वां वर्ष है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक शर्मा