मध्‍य प्रदेश में भारी बारिश से नदियां उफान पर, डैम हुए ओवरफ्लो, आज 41 जिलों में अलर्ट
- इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग में रहेगा ज्यादा असर भोपाल, 13 जुलाई (हि.स.)। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात भी हैं। प्रदेश में नदियां उफान पर और डैम ओवरफ्लो
भारी बारिश से मध्‍य प्रदेश के जिलों में बाढ़ के हालात


- इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग में रहेगा ज्यादा असर

भोपाल, 13 जुलाई (हि.स.)। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात भी हैं। प्रदेश में नदियां उफान पर और डैम ओवरफ्लो हो गए है। रीवा, सतना, मैहर और छतरपुर के कई गांवों से लोगों का रेस्क्यू करना पड़ा है। जबकि चित्रकूट में घर-दुकानों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने आज रविवार को भी 19 जिलों में अति भारी और 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि प्रदेश में दो ट्रफ, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी है। इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। अगले दो दिन तक पश्चिमी हिस्से यानी इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग में ज्यादा असर देखने को मिलेगा। इसके बाद सिस्टम कमजोर पड़ेगा।

रविवार को बारिश के सिस्टम भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग में शिफ्ट हो जाएंगे। इससे 19 जिलों में अति भारी और 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान जिन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी है, उनमें ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, धार, झाबुआ, रतलाम, नीमच और मंदसौर शामिल हैं। 24 घंटे में यहां 8 इंच तक बारिश हो सकती है। भारी बारिश के अलर्ट वालों जिलों में भोपाल, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, इंदौर, देवास, सीहोर, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, भिंड, दतिया, पन्ना और सतना शामिल हैं।

प्रदेश में शनिवार को भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। छतरपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई। खजुराहो में 9 घंटे में ही 6.3 इंच पानी गिरा। वहीं, नौगांव में 3.4 इंच पानी गिर गया। टीकमगढ़ में डेढ़ इंच, दतिया-नरसिंहपुर में पौन इंच, जबलपुर, दमोह-मंडला में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं, भोपाल, गुना, नर्मदापुरम, रायसेन, शिवपुरी, सागर, सतना समेत कई जिलों में बारिश का दौर चलता रहा। रात में भी कई जिले तरबतर हो गए।

शहडोल के ब्योहारी में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 10 इंच पानी गिर गया। शहडोल में बाणसागर डैम के 7 गेट खोले गए। मैहर में मां शारदा माता मंदिर के मार्ग पर करीब तीन फीट तक पानी भर गया। उमरिया में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के दो गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। रीवा में पिछले 24 घंटे से कई गांव बाढ़ में घिरे हुए रहे। विदिशा और खजुराहो में भी बाढ़ की स्थिति रही। टीकमगढ़ के लिधौरा में घरों में पानी घुस गया। वहीं, चित्रकूट में भी लगातार दो दिन से हो रही बारिश से मंदाकिनी नदी किनारे रामघाट, भरत घाट सहित सभी प्रमुख घाट जलमग्न हो गए। घरों-दुकानों में भी पानी घुस गया। लोगों को नावों से सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत