Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। शाहदरा जिले में कांच के टुकड़े मिलने के मामले में पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के जेई अविनाश प्रताप सिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि एक ई-रिक्शा चालक कुसुम पाल शालीमार गार्डन उप्र से सीलमपुर गैस ग्लास के कुल 19 पीस लेकर जा रहा था। इसी दौरान एक गाड़ी ने उनके ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कांच के शीशे टूट कर वहां बिखर गए। पुलिस ने उससे पूछताछ की। सीमापुरी थाना पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर मामले की छानबीन कर रही है।
डीसीपी प्रशांत गौतम के वीडियो की जांच करने पर पता चला कि वह 10 जुलाई की रात 8.30 बजे चिंतामणि चौक से झिलमिल मेट्रो स्टेशन तक है।
वीडियो एसडीएम सीमापुरी द्वारा 12 जुलाई की रात को साझा किया गया था। स्थानीय पुलिस को पहली बार इसी समय इसकी सूचना दी गई थी। पूछताछ करने पर पता चला कि यह वीडियो पीयूष ने तैयार किया और अपलोड किया था।
पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि उनके एक दोस्त मोंटू ने इसके बारे में सूचित किया था। वीडियो 10 जुलाई की रात करीब 8.30 बजे चिंतामणि चौक से झिलमिल मेट्रो स्टेशन तक के बीच बनाई गई थी। सूचना मिलने पर एसीपी सीमापुरी ने 12 तारीख को इलाके का निरीक्षण किया तो केवल कुछ टुकड़े बिखरे हुए मिले। घटनास्थल पर मौजूद एमसीडी कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने 12 तारीख की सुबह इन टुकड़ों को हटा दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी