पानीपत में पत्नी से परेशान पति ने की आत्महत्या
पानीपत, 13 जुलाई (हि.स.)।पानीपत स्थित राकेश नगर कॉलोनी के एक व्यक्ति ने पत्नी द्वारा किए जा रहे रोजाना के झगड़े से परेशान होकर फांसी का फंदा गले में डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिवार ने रविवार सुबह उसे फंदे पर लटका देखा। जिसके बाद इसकी सूचना
थाना किला पानीपत: फाइल फोटो


पानीपत, 13 जुलाई (हि.स.)।पानीपत स्थित राकेश नगर कॉलोनी के एक व्यक्ति ने पत्नी द्वारा किए जा रहे रोजाना के झगड़े से परेशान होकर फांसी का फंदा गले में डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिवार ने रविवार सुबह उसे फंदे पर लटका देखा। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई ।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा और सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां परिजनों के बयानों के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया। रविवार को मृतक के बेटे हार्दिक ने बताया कि वह राकेश नगर का रहने वाला है। वे तीन भाई बहन है। ओर मृतक 47 वर्षीय चंद्रेश उसके पिता थे। हार्दिक ने बताया उसकी मां सुनीता और पिता चंद्रेश के बीच अक्सर झगड़ा रहता था। पूरा परिवार ही एक मकान में रहता है। रोजाना की तरह शनिवार रात को भी दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ था। कुछ देर बाद परिवार सो गया था।

रविवार की सुबह परिवार जब उनके कमरे में गया तो देखा कि वह फंदे से लटका हुआ था। फंदे पर लटका देख चीख पुकार मच गई। उसके बाद थाना किला में पुलिस को फोन किया गया। पुलिस ने का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा