Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 13 जुलाई (हि.स.)। जेसीआई ने रविवार को ठाकुर विश्वनाथ सहदेव इनडोर स्टेडियम, खेलगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खेलगांव में बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन जेसी-2 का आयोजन किया। इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुल 12 टीम और कुल 60 लोगों ने हिस्सा लिया। इस एक दिवसीय आयोजन में सिंगल्स और डबल्स के कई बैडमिंटन मुकाबले हुए। इसमें सृजन हेतमसरिया की टीम म्यूचुअल स्मैशर्स ने प्रतियोगिता में जीत दर्ज की।
डॉ संजय जैन को बेस्ट प्लेयर के खिताब से नवाजा गया।
वहीं रनरअप प्लेयर पंकज साबू और रनरअप टीम रह। रोशन और जया मोदी की टीम सुपर शटलर रहे। वहीं डबल्स गेम के विजेता ऋषभ जालान और विभोर चौधरी की टीम रही। महिला सिंगलस गेम में प्रिशा जैन विजेता रहीं और मधु जालान रनरअप रही।
कार्यक्रम का संचालन जेसी डॉ संजय जैन की अगुवाई में जेसी ऋषभ जैन, ऋषभ जालान, विभोर चौधरी और अग्निश मित्रा ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रतीक जैन, मोहित वर्मा, आनंद धानुका, विजय पटेल, सौरभ साबू, सिद्धार्थ जयसवाल, अभिषेक जालान, तरुण अग्रवाल, अभिषेक जैन, साकेत अग्रवाल, संकेत सरावगी सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak