Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 13 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड एसटीएफ ने बिहार के सुबोध गैंग के शातिर लुटेरे को हरिद्वार के कलियर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपित 3 करोड़ 70 लाख रुपये की ज्वेलरी लूट की घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। आरोपित पर बिहार के लोक जनशक्ति पार्टी के नेता की हत्या का आरोप है। आरोपी हरिद्वार में नाम बदलकर रह रहा था।
बिहार के पूर्णिया जिले के खजांची हाट थाना क्षेत्र के तनिष्क शोरूम में 26 जुलाई 2024 को 6 आरोपियों ने हथियारों के बल पर 3 करोड़ 70 लाख रुपये की ज्वेलरी लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी चुनमुन झा पुत्र विनोद झा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था। जबकि 4 आरोपी जेल में बंद हैं। लूट की घटना में शामिल आरोपी राहुल उर्फ शाकिब घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।
उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक, बिहार एसटीएफ ने उत्तराखंड एसटीएफ को सूचना दी कि आरोपित राहुल उर्फ शाकिब उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के कलियर थाना क्षेत्र में नाम बदलकर रह रहा है। सूचना पर एक्शन लेते हुए उ एसटीएफ ने आरोपी राहुल उर्फ शाकिब को कलियर थाना क्षेत्र से रविवार को गिरफ्तार किया।
उत्तराखंड एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपी राहुल उर्फ शाकिब और चुनमुन झा ने अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर साल 2021 में बिहार के लोक जनशक्ति पार्टी के नेता की हत्या की थी। दोनों के खिलाफ बिहार के पूर्णिया जिले के खजांची हाट थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज है। आरोपी राहुल 2 साल की सजा भी काट चुका है
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला