Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम मेदनीपुर, 13 जुलाई (हि. स.)। ज़िले में लगातार हो रही बारिश और जलाशयों से छोड़े गए पानी के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जिले के दासपुर इलाके में रविवार सुबह पानी से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान दासपुर थाना अंतर्गत राजनगर गांव के निवासी झड़ू जाना (55) के रूप में हुई है।
दरअसल, शनिवार सुबह झड़ू जाना बाढ़ के पानी को पार कर राजनगर बाज़ार गए थे। उनका उद्देश्य कुछ सामान खरीदना और पैसे निकालना था। लेकिन दोपहर बीतने के बाद भी वे घर नहीं लौटे तो परिजनों और पड़ोसियों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। गांव से बाजार की दूरी लगभग 200 से 300 मीटर है, जिसे लोगों को पानी के भीतर से पार करना पड़ता है।
कई लोगों का मानना है कि झड़ू जाना नशे की हालत में थे और संभवतः पानी में गिरने से उनकी मौत हो गई।
शनिवार रात को ही बाढ़ के पानी में स्थानीय लोग झड़ू जान की तलाश में जुट गए। दासपुर थाना की पुलिस ने भी आसपास के इलाकों में खोजबीन की। आखिरकार रविवार सुबह उनका शव बाढ़ के पानी में उतराता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
दासपुर सहित घाटाल महकमे के विभिन्न इलाकों में जलमग्न स्थिति बनी हुई है। एक ओर लगातार हो रही भारी बारिश, दूसरी ओर जलाशयों से छोड़ा गया पानी, इन दोनों कारणों से इलाके में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
उल्लेखनीय है कि हर साल मानसून के समय इस इलाके में जलजमाव और बाढ़ की स्थिति बनती है, लेकिन इस बार एक व्यक्ति की मौत ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जलभराव की भयावहता इस कदर है कि लोगों को अब नाव की मदद से आना-जाना करना पड़ रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय