सिरसा: विधायक गोकुल सेतिया ने जर्जर सड़क जल्द बनाने काे डीसी काे लिखा पत्र
डीएमसी सिरसा को भेजा पत्र, कहा शीघ्र शुरू करवाएं सडक़ निर्माण
जर्जर हुई सडक़।


सिरसा, 13 जुलाई (हि.स.)। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सिरसा स्थित आवास से लेकर हिसार रोड को मिलाने वाली जर्जर हो चुकी सडक़ निर्माण के चर्चित मामले में अब सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया भी पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। रविवार को मिली जानकारी के अनुसार विधायक ने डीएमसी सिरसा को पत्र लिखा।

अपने पत्र में कहा कि इस जर्जर सडक़ के निर्माण के लिए एक वर्ष पूर्व टेंडर होने के बावजूद अभी तक इसका निर्माण कार्य आरंभ नहीं हुआ है जिसके कारण स्थानीय निवासियों व यहां से गुजरने वाले लोगों को असुविधा हो रही है। इस मामले में व्यक्तिगत रूप से संज्ञान लेते हुए उक्त सडक़ के निर्माण का कार्य शीघ्रातिशीघ्र शुरू करवाएं ताकि आमजन को हो रही परेशानी से मुक्ति मिले। विधायक के इस पत्र को डीएमसी सिरसा ने भी गंभीरता से लेते हुए नगरपरिषद सिरसा के कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखा है जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास से लेकर हिसार रोड को मिलाने वाली जर्जर सडक़ के निर्माण में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आगामी एक सप्ताह में रिपोर्ट भेजने के लिए निर्देशित किया गया है।

क्षेत्रवासियों ने दिया था सांकेतिक धरना

विधायक गोकुल सेतिया द्वारा इस दिशा में संज्ञान लेने से पूर्व क्षेत्रवासियों ने भी काफी संख्या में हिसार रोड पर इस सडक़ को मेटल रोड बनाने व इसी सडक़ के कुछ भाग में बिगड़ी सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त करते हुए यहां नई लाइन डाले जाने की मांग को लेकर सांकेतिक धरना दिया था। इस धरने पर मौजूद क्षेत्रवासी दीपक भाटिया, अमर सिंह ज्याणी, राजेंद्र सिंह, हरिसिंह भारी आदि ने बताया था कि स्थानीय निवासियों ने इस मुद्दे को उपायुक्त दरबार में भी पहुंचाया हुआ है मगर इस दिशा में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया जा सका है। क्षेत्रवासियों ने बताया था कि राजनीति का शिकार इस जर्जर सडक़ की महत्ता इतनी अधिक है कि यहां समीपस्थ बसी राम कॉलोनी, एडीसी, डीसी कॉलोनी, गुरुनानक नगर आदि के हजारों लोगों का यहां से प्रतिदिन बरनाला रोड से हिसार रोड और हिसार रोड से बरनाला रोड पहुंचने का सबसे सुगम मार्ग है जो लंबे समय से अपनी दुर्दशा पर रो रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma