Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भाेपाल, 13 जुलाई (हि.स.)। लोकसभा ने सात राज्यों के स्पीकर के साथ एक कमेटी बनाई है। इसकी पहली बैठक साेमवार को भोपाल (विधानसभा) में होगी। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर यूपी, बंगाल, राजस्थान समेत 7 राज्यों के स्पीकरों की कमेटी की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान विधानसभा समितियों को ताकतवर बनाने मंथन किया जाएगा। बैठक के मिनिट्स बाद में लोकसभा को सौंपे जाएंगे। इसी को आधार बनाकर नई व्यवस्था देशभर के राज्यों में लागू होगी। समीक्षा से पहले अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर रविवार काे विधानसभा पहुंचे। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश को पहली बार स्पीकर कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करने का अवसर मिलने जा रहा है।
मीडिया से चर्चा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ताेमर ने कहा कि समितियां की कर प्रणाली को समझने के लिए समय-समय पर समीक्षा करते रहना चाहिए। इसके लिए देश के 07 स्पीकरों के एक समिति बनी हुई है, वह समय-समय पर विचार करती है, इस समिति की बैठक मध्य प्रदेश में हो रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा की जो समितियां हैं उनके कार्य प्रणाली की समीक्षा होगी, विस्तार से चर्चा होगी। कई नए सुझाव भी आएंगे। हमारी दक्षता बढ़ेगी और जन समस्याओं के निराकरण के लिए भी उपयोगी होगी। कल सभी स्पीकर मध्य प्रदेश पहुंचेंगे, यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण है। विधानसभा स्पीकर ने बताया कि 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच में विधानसभा का मानसून सत्र होगा। इस सत्र में विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। सरकार कई कानून लाने वाली है। इस पर भी विचार विमर्श होगा। लाइव विधानसभा कार्यवाही से पहले हम ई विधानसभा पर काम कर रहे हैं।
बता दें कि बैठक में राजस्थान के स्पीकर वासुदेव देवनानी, उत्तर प्रदेश के सतीश महाना, पश्चिम बंगाल के विमन बैनर्जी, सिक्किम के मिग्मा नोरबू शेरपा, हिमाचल प्रदेश के कुलदीप सिंह पठानिया और ओडिशा की स्पीकर सूरमा पाढ़ी शामिल होंगे। इनके साथ विधानसभाओं के प्रमुख सचिव या सचिव भी आ रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले पीठासीन सम्मेलन में यह कमेटी बनी थी। मप्र को पहली बार इस तरह की कमेटी की अध्यक्षता मिली है। बैठक साेमवार सुबह 10:30 बजे से है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे