Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लोहरदगा, 13 जुलाई (हि.स.)। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार किया है।
जिले में लगातार हो रहे बाइक चोरी के विरुद्ध लगातार पुलिस अभियान चला रही थी। इसी कड़ी में पुलिस को गुप्त सूचना मिली के लोहरदगा कृषि बाजार से चोरी की गई मोटरसाइकिल की खरीद बिक्री की जा रही है।
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी की टीम गठित कर छापेमारी की गई।
गिरफ्तार बाइक चोरों में अफराज अंसारी , सईदुल अंसारी ,मकबूल अंसारी और आफताब अंसारी शामिल है।
इनके पास से चोरी किए गए सात मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि यह एक कुख्यात मोटरसाइकल चोर गिरोह था। जिसका भांडा फोड़ हो गया है और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये लोग बाजार, पार्क जगह को चिन्हित कर मोटरसाइकिल की चोरी किया करते थे और इसकी खरीद बिक्री किया करते थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर