Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नरसिंहपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। नरसिंहपुर जिले में किसानों के साथ एक करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को ठेमी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिले के ठेमी थानाअंतर्गत किसान ब्रजेश पटेल पुत्र विशाल सिंह पटेल (36), निवासी घाट पिंडरई एवं नरसिंहपुर एवं जबलपुर क्षेत्र के अन्य किसानों के साथ अनाज गेहूँ, चना, मसूर की फसल की राशि करीब एक करोड़ रूपये अदा न करने एवं फर्जी हस्ताक्षर बनाकर चेक प्रदान कर धोखाधड़ी की शिकायत प्राप्त हुई।
शिकायत पर आरोपित राजकुमार पुत्र उजयार सिंह लोधी, शेखर उर्फ शिवकुमार पुत्र उजायर सिंह लोधी दोनों निवासी घाटपिण्डरई, घनश्याम पुत्र जगदीश प्रसाद लोधी तोफान पुत्र जगदीश प्रसाद लोधी दोनां निवासी ग्राम रानी पिण्डरई के विरूद्ध थाना ठेमी में अपराध 328/25 धारा 318 (4), 336 (2), 338, 3 (5) बी.एन.एस. का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने टीम गठित कर सभी फरार चल आरोपियों की पतासजी की। जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया और आज न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से जेल भेज दिया है ।
हिन्दुस्थान समाचार / भागीरथ तिवारी