मैक्लोडगंज में महिला पर जानलेवा हमला, आत्मरक्षा में लगी चोट से एक गम्भीर घायल
धर्मशाला, 13 जुलाई (हि.स.)। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के मीठानाला क्षेत्र में रविवार सुबह एक प्रवासी महिला पर कुछ तिब्बती मूल की महिलाओं द्वारा जानलेवा हमला किया गया, जिसमें आत्मरक्षा के दौरान हुई झड़प में एक हमलावर तिब्बती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई
मैक्लोडगंज में महिला पर जानलेवा हमला, आत्मरक्षा में लगी चोट से एक गम्भीर घायल


धर्मशाला, 13 जुलाई (हि.स.)। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के मीठानाला क्षेत्र में रविवार सुबह एक प्रवासी महिला पर कुछ तिब्बती मूल की महिलाओं द्वारा जानलेवा हमला किया गया, जिसमें आत्मरक्षा के दौरान हुई झड़प में एक हमलावर तिब्बती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक होटल वेल्ला हाइट्स दलाई लामा टेम्पल रोड मैक्लोडगंज में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर कार्यरत कुमारी कर्मा (23) पुत्री गोपाल थापा निवासी भासखाधुरा बदामताम टी.ई., जिला दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल उनकी सहेली तेंजिन छोडेन के देहरादून जाने के बाद अपने किराए के कमरे में अकेली रह रही थीं। रविवार सुबह करीब आठ बजे फुरबू, सोनम, दिग्यी डोलमा, हकपा डोलमा, पालदेन डोलमा सहित दो-तीन अन्य तिब्बती मूल की महिलाएं कुमारी कर्मा के कमरे में घुस आईं। उन्होंने उससे तेंजिन छोडेन के बारे में पूछा, जिस पर कर्मा ने बताया कि तेंजिन वहां नहीं है। इसके बाद हमलावर महिलाओं ने कर्मा पर यह आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी कि वह तेंजिन छोडेन का साथ दे रही है।

कर्मा के मुताबिक इस दौरान तिब्बती मूल की महिला सोनम ने उसके बाल पकड़े, फुरबू ने उसका गला दबाया और बाकी महिलाएं उसे पीटती रहीं। उन्होंने कर्मा को धक्का-मुक्की कर रसोई की ओर धकेला। अपनी जान बचाने के लिए कर्मा ने रसोई में पड़ा सब्जी काटने वाला चाकू उठा लिया और उन्हें डराने की कोशिश की। वह डरकर कमरे में रखे बिस्तर पर चढ़ गईं। जब वह बिस्तर पर थीं, तब भी सोनम उसे मारने की कोशिश कर रही थी और अन्य महिलाएं भी उसके साथ खींचतान कर रही थीं। इसी खींचतान में कर्मा का पैर बिस्तर से फिसल गया, जिससे वह गिर गईं और उनके हाथ में पकड़ा चाकू सोनम की छाती में जा लगा, जिससे सोनम को चोट आई और खून निकलने लगा।

इसके तुरंत बाद तिब्बती महिला हकपा डोलमा ने कर्मा के हाथ से चाकू छीन लिया और सभी महिलाओं ने मिलकर कर्मा को थप्पड़, लात और घूंसों से मारा। यह शोर शराबा सुनकर मकान मालकिन उषा जसरोटिया मौके पर पहुंचीं और उन्होंने हमलावर महिलाओं से कर्मा को बचाया। इसके बाद कुछ महिलाएं घायल सोनम को अस्पताल ले गईं।

सूचना मिलने पर एएसआई आशीष गोस्वामी और एचएएसआई अनिल कुमार मीठानाला स्थित घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शिकायतकर्ता कुमारी कर्मा से मुलाकात की और सीसीटीवी फुटेज भी चेक की। फुटेज के अनुसार कुछ महिलाएं कर्मा के कमरे में घुसकर मारपीट करती हुई दिखीं। पुलिस के मुताबिक इनमें से एक महिला की छाती में चोट लगी है जिसे इलाज के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला ले जाया गया है।

पुलिसकर्मी घायल महिलाओं के साथ जोनल अस्पताल धर्मशाला पहुंचे, जहां सोनम, कर्मा और हकपा डोलमा का मेडिकल करवाया। उधर घायल तिब्बती महिला सोनम की हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

उधर एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री द्वारा बताया कि पुलिस ने कुमारी कर्मा का बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। मैक्लोडगंज पुलिस थाना में हकपा डोलमा पत्नी छेरिंग दोरजे सोनम पत्नी नगवंग गम्बो तेनजिन डोलमा पत्नी नामदुल उर्फ पालदेन, फुरबू, दिग्यी डोलमा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया