Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 13 जुलाई (हि.स.) । मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बेलवाटिका चौक स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में शनिवार की रात चोरी का असफल प्रयास किया गया। रात करीब 12 बजे चोर गैस कटर लेकर बैंक का शटर काटने आये थे। मुख्य सड़क से सटे होने के कारण स्थानीय लोगों को इसकी भनक लग गई। लोगों ने घटना की सूचना टीओपी 2 प्रभारी राकेश कुमार को दी।
सूचना मिलते ही टीओपी प्रभारी राकेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख चोर फरार हो गया।
पुलिस ने घटनास्थल से गैस सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर और गैस कटर बरामद किया। आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक चोर रूमाल से मुंह बांधकर बैंक का शटर काटने का प्रयास करता दिखा है।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुटी है। उसकी पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण बैंक की यह शाखा पहले भी चोरों के निशाने पर रहा है। पिछले साल नवंबर में इसी बैंक से चोरों ने 13 लाख रुपये की चोरी की थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार