Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज से तीन दिवसीय दौरे पर सिंगापुर और चीन जाएंगे।डॉ. जयशंकर साल 2020 में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों के बीच सैन्य गतिरोध उत्पन्न होने के बाद पहली बार चीन के दौरे पर जा रहे हैं।
डॉ. एस जयशंकर आज से सिंगापुर और चीन के दौरे पर रवाना हो रहे हैं। जयशंकर सिंगापुर में रविवार को अपने समकक्ष के साथ बैठक में द्विपक्षीय संबंधों पर विचार-विमर्श करेंगे। वे चीन में 15 जुलाई से शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और प्रमुख वैश्विक व क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा।
विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर बीजिंग में अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसके बाद वे 14-15 जुलाई को एससीओ की विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए तियानजिन जाएंगे। एससीओ चीन के नेतृत्व वाला बहुपक्षीय समूह है, जिसमें भारत और पाकिस्तान सहित नौ स्थायी सदस्य शामिल हैं।
चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने की प्रक्रिया, ऑटोमोबाइल सहित विभिन्न उत्पादों के विनिर्माण के लिए आवश्यक दुर्लभ धातुओं पर बातचीत की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश