सोनीपत: जनसमस्याएं सुनी, तालाब व स्वास्थ्य पर दिए निर्देश
विधायक पवन खरखौदा ने रविवार को अपने कार्यालय में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। सिसाना गांव में तालाब ओवरफ्लो की शिकायत पर उन्होंने बीडीपीओ और उपमंडल अधिकारी को शीघ्र कार्रवाई करने को कहा।
सोनीपत: लोगों की समस्याएं सुनते विधायक पवन खरखौदा


सोनीपत, 13 जुलाई (हि.स.)। विधायक पवन खरखौदा ने रविवार को अपने कार्यालय में क्षेत्रवासियों

की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। सिसाना गांव में

तालाब ओवरफ्लो की शिकायत पर उन्होंने बीडीपीओ और उपमंडल अधिकारी को शीघ्र कार्रवाई

करने को कहा।

बाद में विधायक ने थाना कलां बाईपास पर फिट इंडिया साइकिल

शोरूम का उद्घाटन किया। उन्होंने स्वयं साइकिल चलाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का

संदेश दिया और युवाओं से आह्वान किया कि वे साइकिल चलाना अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

इससे शरीर स्वस्थ रहता है और मानसिक स्फूर्ति भी बनी रहती है। विधायक ने बताया कि गांव

और शहरों में पानी निकासी की समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य

जारी है। आने वाले समय में और अधिक कार्य किए जाएंगे ताकि नागरिकों को सुविधा मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना