Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोड्डा, 13 जुलाई (हि.स.)। जिले के महागामा थाना क्षेत्र के हुंडरा गांव में रविवार को एक युवक का शव महुआ पेड़ से फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गया है। मृतक की पहचान बसंतराय थाना क्षेत्र के अमरपुर रनसी गांव निवासी किशोर पासी (21) के रूप में हुई है। किशोर की तीन माह पूर्व हुंडरा गांव की जितनी कुमारी से लव मैरिज हुई थी।
बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही दोनों परिवारों में तनाव था। रविवार सुबह किशोर का शव गांव से करीब 500 मीटर दूर सड़क किनारे पेड़ से लटका मिला। सूचना पर मौके पर पहुंचे स्वजनों ने लड़की पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया। मौके पर दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी भी हुई।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महागामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आ पाएगी। फिलहाल मामला संदिग्ध बना हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार