Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-पुलिस ने मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दे रहा एक आरोपी पकड़ा
गुरुग्राम, 13 जुलाई (हि.स.)। ऐसा कम ही होता है कि कोई चोर, छीना-झपटी करने वाला मौके पर ही पकड़ा जाए। लेकिन यहां ऐसा हुआ कि मोबाइल छीनने का आरोपी पुलिस द्वारा मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुशांत लोक गुरुग्राम की पुलिस टीम को ईआरवी के माध्यम से एक सूचना मिली थी। जिसमें कहा गया कि सेक्टर 27/42 चौक के पास से छीना-झपटी करके मोबाइल छीना जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस थाना सुशांत लोक की पुलिस टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची। वहां पर एक लिखित शिकायत देकर पीडि़त व्यक्ति ने कहा कि वह उबर कंपनी में स्कूटी के माध्यम से सवारी ढोने का काम करता है। 12 जुलाई को जब वह एक सवारी को लेकर 27/42 चौक सुशांत लोक के नजदीक से गुजर रहा था, तभी एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने उसकी स्कूटी पर लगे फोन को छीनने की कोशिश की। पीडि़त ने बताया कि उसने आरोपी हाथ पकड़ लिया और दोनों गिर गए। स्कूटी पर पीछे बैठे यात्री ने उस मोबाइल स्नेचर को पकड़ लिया और पुलिस को कॉल किया। शिकायत पर पुलिस थाना सुशांत लोक में केस दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी विकाश निवासी गांव बजू का पुरवा जिला रायबरेली को घटनास्थल से काबू किया।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर