गुरुग्राम: गिरोह बनाकर बाइक चोरी करने वाले चार आरोपी धरे, नौ बाइक बरामद
-गुरुग्राम पुलिस को मिली यह सफलता गुरुग्राम, 13 जुलाई (हि.स.)। गिरोह बनाकर बाइक चोरी करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने ऐसे चार आरोपियों को काबू किया है। उनसे चोरी की नौ बाइक भी बरामद की गई हैं। अपराध शाखा सोहना इंचार्ज उप-निरीक
गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में चोरी के आरोपी व उनसे बरामद बाइक।


-गुरुग्राम पुलिस को मिली यह सफलता

गुरुग्राम, 13 जुलाई (हि.स.)। गिरोह बनाकर बाइक चोरी करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने ऐसे चार आरोपियों को काबू किया है। उनसे चोरी की नौ बाइक भी बरामद की गई हैं। अपराध शाखा सोहना इंचार्ज उप-निरीक्षक विनय कुमार ने रविवार को बताया कि आरोपियों को अंसल मोड़ सोहना से पकड़ा गया है।

पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने 12 अप्रैल 2025 को सेक्टर-50 पुलिस थाना गुरुग्राम में शिकायत दी थी। शिकायत में कहा था कि नौ अप्रैल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सकी बाइक चुरा ली। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की। अपराध शाखा सोहना इंचार्ज उप-निरीक्षक विनय कुमार की टीम ने चार आरोपियों अंसल मोड सोहना जिला गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान हरदीप सिंह निवासी गांव गढ़ तेस्की जिला डींग (राजस्थान), वारिश खान निवासी गांव टेस्की जिला डींग (राजस्थान), तालीम निवासी गांव उदयपुर निहम, जिला डींग (राजस्थान) व सुखविंदर उर्फ सुखा निवासी गांव गढ़ खलसा जिला डींग (राजस्थान) के रूप में हुई। पुलिस जांच व पूछताछ में आरोपियों ने जिला गुरुग्राम में चोरी की नौ वारदातें कबूली। आरोपी राजस्थान से गिरोह बनाकर आते है। रात के समय संगठित होकर गुरुग्राम में चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते हंै। इनके अपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि आरोपी हरदीप पर चोरी के पांच केस, आरोपी वारिश खान पर दो केस और आरोपी तालीम पर चोरी करने का एक केस गुरुग्राम में पहले से दर्ज है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से चोरी हुई नौ बाइक बरामद की गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर