Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-गरीबी दूर करने के लिए रोजगारपरक शिक्षा जरूरी:केसी त्यागी
गाजियाबाद, 13 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश की पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त और इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुराछात्र संघ की महासचिव डॉ. शिखा दरबारी को गरीब बच्चों की शिक्षा और उनके सामाजिक कार्यों के लिये लंदन में सम्मानित किया गया। उन्हें ‘चेंजमेकर इन स्किल डवलपमेंट अवार्ड’ दिया गया है। इस समारोह में गाजियाबाद के पूर्व सांसद केसी त्यागी ने भी हिस्सा लिया।
डॉ. शिखा दरबारी ने सेवानिवृति के बाद गरीब परिवारों की बच्चियों को निःशुल्क शिक्षा दिलाने का काम किया है। कस्तूरबा विद्यालयों में आने वाली बच्चियों को ‘सरविन फाउंडेशन सोसायटी’ के माध्यम से उन्होंने रोजगारपरक शिक्षा दिलाने का बीड़ा उठाया, जिसमें उन्हें सफलता मिली। यह संस्था गरीब बच्चियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने और बिना किसी लागत वाले रोजगार के हुनर सिखाने का काम करती है। यह संस्था अब तक सैकड़ों गरीब बच्चियों को आर्थिक रूप से उनके पैरों पर खड़ा करने में सफल हुई है। संस्था पर्यावरण और चिकित्सा जागरूकता के क्षेत्र में भी बड़ा काम कर रही है।
लंदन की ‘इंटरनेशनल समिट एण्ड अवार्ड्स’ नामक संस्था ने उन्हें ‘चेंजमेकर इन स्किल डवलपमेंट अवार्ड’ दिया है। समारोह में शामिल हुए पूर्व सांसद केसी त्यागी ने इस मौके पर कहा कि डॉ. दरबारी तमाम वर्तमान और पूर्व अधिकारियों के लिये प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों की बच्चियों के लिये हर किसी को कुछ न कुछ करना चाहिए।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली