Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इम्फाल, 13 जुलाई (हि.स.)। सुरक्षा बलों द्वारा मणिपुर के विभिन्न जिलों में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इन अभियानों के दौरान 11 और 12 जुलाई को मणिपुर के इम्फाल पूर्व, थौबल और बिष्णुपुर ज़िलों में चलाए गए त्वरित, खुफिया-आधारित अभियानों में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों से जुड़े पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया।
मणिपुर पुलिस के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि इम्फाल पूर्व में थौबल डैम पुलिस स्टेशन के अंतर्गत लाईखोंग गांव से कांगलेई यावोल कन्ना लूप (केवाईकेएल) के दो उग्रवादियों को पकड़ा गया। आरोपितों की पहचान इथम ममांग लेइकाई निवासी, सगोलशेम, ललित मैतेई और इथम वांगमा, लेइकाई निवासी अहोंगशांगबाम तोम्बा सिंह के रूप में हुई है।
उसी ज़िले में एक अन्य छापेमारी में सुरक्षा बलों ने कंगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी-एपीयूएनबीए) से जुड़े खुमुकचम अबोसना सिंह (24) को पोरोम्पट पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कोंगपाल चिंगंगबाम लेइकाई स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया।
इस बीच, थौबल ज़िले में, रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट/पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (आरपीएफ/पीएलए) के एक प्रमुख कार्यकर्ता—मीसनम मंगलमंगनबा मैतेई उर्फ चुमथांगखानबा या नाओतोम्बा (27)—को वांगजिंग बाज़ार से हिरासत में लिया गया। उस पर थौबल और बिष्णुपुर में नए सदस्यों की भर्ती, जबरन वसूली और धन उगाही में शामिल होने का आरोप है। उसके पास से कई निजी दस्तावेज़ और सामान बरामद हुए, जिनमें पहचान पत्र, एक मोबाइल फ़ोन और एक पैसों का बैग शामिल है।
11 जुलाई को एक अलग अभियान में बिष्णुपुर जिले के मोइरांग थाना अंतर्गत त्रोंगलाओबी बाजार में केसीपी (तैयबंगनबा) के सदस्य थिंगुजाम रमेश सिंह उर्फ एलेक्स या पिंकी (31) को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि वह सरकारी कर्मचारियों और स्थानीय व्यापारियों को धमका रहा था और जबरन वसूली में शामिल था। अधिकारियों ने उसके पास से एक मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड जब्त किए।
अधिकारियों ने पुष्टि की कि राज्य में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उग्रवाद विरोधी और यातायात प्रवर्तन अभियान जारी रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश