Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 13 जुलाई (हि.स.) । किला थाना क्षेत्र के गढ़ी मुरावपुरा इलाके में एक पेठा फैक्ट्री में खौलती चाशनी की कड़ाही में गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत मामले में रविवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने फैक्ट्री मालिक व भाजपा पार्षद के भाई रामप्रकाश गुप्ता पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर गंभीर आरोप लगाए और मुआवजे की मांग की। हालांकि भाजपा पार्षद चन्द्रप्रकाश गुप्ता ने परिजनों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह महज हादसा था और मृतक संभवतः शराब के नशे में था।
मुरावपुरा इलाके में भाजपा पार्षद चन्द्रप्रकाश गुप्ता के भाई रामप्रकाश गुप्ता उर्फ पप्पू की पेठा फैक्ट्री है जिसका संचालन तीन दिन पूर्व हुआ था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मानकों की अनदेखी की संभावना पर खाद्य विभाग की टीम ने शनिवार को फैक्ट्री में छापा मारा तो प्रबंधन ने कर्मियों को भाग जाने की बात कही। इस पर मुरावपुरा क्षेत्र का रहने वाला 28 वर्षीय सुनील भी भागने लगा और इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह सीधे खौलती चाशनी में जा गिरा। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। जिला अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। मृतक की मां हेमवती ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। रविवार को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को समझाबुझाकर आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर किला थाना पुलिस ने फैक्ट्री मालिक रामप्रकाश गुप्ता के खिलाफ लापरवाही और गैर इरादतन हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
भाजपा पार्षद ने बताई दुर्घटना
भाजपा पार्षद चंद्रप्रकाश गुप्ता ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि यह एक इत्तेफाक था और संभवतः सुनील नशे की हालत में था। उन्होंने किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया है।
सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल
हादसे के बाद फैक्ट्री की कार्यशैली और सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री में किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी और मजदूरों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था।
इंस्पेक्टर किला सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह हादसा मजदूर की लापरवाही से हुआ प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार