Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--अवैध सम्बंध में आरोपित ने घटना को दिया था अंजाम
हमीरपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में एक हफ्ते पूर्व दिनदहाड़े नलकूप में सो रहे बुजुर्ग की हत्या को लेकर रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना में एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने पूछताछ में स्वीकार भी किया है कि अवैध सम्बन्ध के शक में यह जुर्म किया गया है।
बता दें कि, राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में स्थित खेतों में लगे ट्यूबवेल की कोठरी में इसी माह बीते 5 जुलाई को सोते समय 68 वर्षीय एक बुजुर्ग विजयबहादुर उर्फ बौरा की फावड़े से काटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में जाम लगाकर जमकर हंगामा काटा था तथा जल्दी ही हत्याकांड के खुलासे की मांग की थी। जिसके बाद राठ कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम हत्याकांड के खुलासे के लिए जाँच में जुट गई थी। जिस पर आज रविवार को राठ कोतवाली पुलिस की टीम ने क्षेत्र के चिल्ली गांव निवासी वीरेंद्र पुत्र रामेश्वर को विजयबहादुर उर्फ बौरा की हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर उसे न्यायालय भेजा है।
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता ने बताया कि चिल्ली गांव के निवासी वीरेंद्र पुत्र रामेश्वर को मृतक विजय बहादुर उर्फ बौरा तथा अपनी पत्नी के बीच अवैध सम्बन्धों का संदेह था। जिसके कारण विजयबहादुर की हत्या कर दी थी। तथा फावड़े को वहीं छोड़कर मौके से भाग गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा