दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात, विस में चल रही योजनाओं की दी जानकारी
नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से उपराष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान गुप्ता ने उपराष्ट्रपति को दिल्ली विधानसभा के संचालन को आधुनिक और पारदर्शी बनाने के लिए क
विधानसभा परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में देशभर के प्रमुख संस्थानों के लॉ इंटर्न को संबोधित अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता


नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से उपराष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान गुप्ता ने उपराष्ट्रपति को दिल्ली विधानसभा के संचालन को आधुनिक और पारदर्शी बनाने के लिए किए जा रहे विभिन्न ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी प्रयासों की जानकारी दी।

गुप्ता ने उपराष्ट्रपति को 'दिल्ली विधानसभा का 100 दिनों के कार्यकाल पर विरासत से विकास की ओर' शीर्षक से प्रकाशित एक विशेष बुकलेट भी भेंट की।

विधानसभा अध्यक्ष ने नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) के अंतर्गत विधानसभा को पूर्णतया डिजिटल बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।

गुप्ता ने विधानसभा परिसर में 500 किलोवॉट की सोलर पावर परियोजना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के माध्यम से पूरा विधानसभा परिसर अब नवीकरणीय ऊर्जा पर कार्य करेगा।

इसके अतिरिक्त गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा को विरासत परिसर के रूप में विकसित करने के एक दूरदर्शी प्रस्ताव की भी जानकारी दी।

उपराष्ट्रपति ने इन सभी पहलों की सराहना की और राज्य स्तर पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को और सशक्त एवं प्रभावी बनाने के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव