फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच ने नशा तस्कर पकड़ा, दिहाड़ी पर बेचता था स्मैक
फरीदाबाद, 13 जुलाई (हि.स.)। क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 8.92 ग्राम स्मैक बरामद किया है। आरोपी किसी दूसरे शख्स के लिए रोजाना 500 रूपए प्रतिदिन की दिहाड़ी पर स्मैक बेचता था। पुलिस अब उसे नशा
आरोपी सद्धाम हुसैन


फरीदाबाद, 13 जुलाई (हि.स.)। क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 8.92 ग्राम स्मैक बरामद किया है। आरोपी किसी दूसरे शख्स के लिए रोजाना 500 रूपए प्रतिदिन की दिहाड़ी पर स्मैक बेचता था। पुलिस अब उसे नशा देने वाले की तलाश कर रही है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेहरु कालोनी में होटल के नजदीक एक शख्स स्मैक नशा बेच रहा है। पुलिस ने टीम बनाकर वहां पर छापा मारा, पुलिस को देख आरोपी ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसको दौडक़र पकड़ लिया। पुलिस को आरोपी के पास से 8.92 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी किसी दूसरे शख्स के लिए स्मैक बेचने का काम करता था। आरोपी को रोजाना 500 रुपए इसके लिए दिए जाते थे। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सद्धाम हुसैन (21) है। आरोपी नेहरू कालोनी का रहने वाला है और पिछले काफी समय से नशा तस्करी से जुड़ा हुआ था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इसमें शामिल दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर