Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कवर्धा, 13 जुलाई (हि.स.)। कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के दर्री तालाब में रविवार सुबह सफाई अभियान चलाया गया। हाथों में फावड़ा, टोकनी और झाड़ू लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा खुद सफाई के मैदान में उतरे और देखते ही देखते पूरा तालाब परिसर स्वच्छता के जनसैलाब से भर गया। यह सिर्फ सफाई नहीं, जनभागीदारी की एक मिसाल थी।
आज सुबह जैसे ही उपमुख्यमंत्री शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सफाई के लिए पहुंचे, वहां मौजूद लोगों में नया जोश दौड़ गया। वार्डवासियों, पार्षदों, सामाजिक संगठनों, स्कूली बच्चों और महिलाओं ने एकजुट होकर तालाब की सफाई की। कुछ ने जलकुंभी हटाई, कुछ घाट की सफाई में लग गए और कुछ ने परिसर की सफाई की जिम्मेदारी संभाली।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल कार्यक्रम नहीं, एक जनआंदोलन है। जब आम नागरिक, जनप्रतिनिधि और प्रशासन साथ मिलें, तभी शहर सुंदर और स्वच्छ बनता है। कवर्धा की यह भागीदारी पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण है।
पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि कवर्धा नगर पालिका ‘स्वच्छ, सुंदर और विकसित कवर्धा’ के लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही है और इसमें जनता का सहयोग हमारा सबसे बड़ा संबल है।
स्वच्छता अभियान में नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न स्व-सहायता समूह, युवा संगठन, शैक्षणिक संस्थान, स्कूल के बच्चे, समाजसेवी संगठनों के सदस्य और स्थानीय नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
श्रमदान बना प्रेरणा, जनसंकल्प बना समर्थन
तालाब की सफाई के बाद पूरे क्षेत्र में एक नया संदेश गया – “हम सब मिलकर ही बदलाव ला सकते हैं।” उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुए इस श्रमदान ने यह साबित कर दिया कि स्वच्छता सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं, हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। जनसहभागिता से ही बदलेगा शहर, नारा हुआ बुलंद: “मेरा वार्ड, मेरी जिम्मेदारी”।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल