भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद
प्रयागराज, 13 जुलाई (हि.स.)। उतरांव थाने की पुलिस टीम ने महिला की हत्या करके फरार युवक को नागनाथपुर पुलिया के पास से रविवार को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त औजार बांस का डण्डा दो टूकड़ों में बरामद किया। उसके खिलाफ विधिक
भाभी की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपित का छाया चित्र


प्रयागराज, 13 जुलाई (हि.स.)। उतरांव थाने की पुलिस टीम ने महिला की हत्या करके फरार युवक को नागनाथपुर पुलिया के पास से रविवार को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त औजार बांस का डण्डा दो टूकड़ों में बरामद किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित उतरांव के पुरूषोत्तमपुर गांव निवासी राम कैलाश उर्फ गोरेलाल पाल पुत्र प्यारेलाल पाल है। इसके खिलाफ थाने में मृतिका चन्दा पाल के पति रामबाबू पाल की तहरीर पर धारा 103(1) के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्या के बाद से फरार आरोपित की तलाश में उतरांव थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी एवं उनकी टीम लगी हुई थी। रविवार को मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार करने में पुलिस टीम कामयाब हो गई।

उल्लेखनीय है कि अभियुक्त राम कैलाश उर्फ गोरेलाल पाल ने 12 जुलाई को अपनी भाभी चंदा देवी पत्नी रामबाबू पाल निवासी ग्राम पुरूषोत्तमपुर थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज के साथ धान की रोपाई को लेकर हुए विवाद में खेत मे गड़े बांस के डण्डे से मारपीट किया गया था । उक्त मार पीट में चंदा देवी उपरोक्त के सिर में आयी गंभीर चोटों के कारण मृत्यु हो गई थी, इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल