Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हावड़ा, 13 जुलाई (हि.स.)। हावड़ा जिले के डोमजुड़ के शलप इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 के किनारे रविवार सुबह एक पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटका मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां शव मिला वहां से स्थानीय पुलिस कैंप से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है।
रविवार तड़के स्थानीय लोगों ने शव को पेड़ से लटका देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही डोमजुड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृत व्यक्ति इस इलाके का निवासी नहीं था। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, मैंने पहले कभी इस व्यक्ति को इलाके में नहीं देखा। लगता है वह बाहर से आया था। पुलिस को आशंका है कि मृतक किसी ट्रक का ड्राइवर या खलासी हो सकता है।
डोमजुड़ थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय