Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। खुटहन थाना अंतर्गत गौसपुर बाजार के पास शनिवार रात बाइक सवार युवक की कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने घटना से एक घंटे के भीतर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर कुछ देर बाद आराेपित के दो पुत्र भी पकड़े गए। बारिश के पानी की छींट पड़ जाने पर उन लाेगाें ने बाइक सवार की हत्या की थी।
क्षेत्राधिकार शाहगंज अजीत सिंह चौहान नेरविवार काे घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शेखपुर सुतौली गांव निवासी संतोष यादव (35) शनिवार की शाम लगभग सात बजे घर पंपिंग सेट के लिए डीजल खरीदने खुटहन जा रहा था। गौसपुर बाजार के पास सड़क की पटरी पर चंद्रभान यादव उनके पुत्र सुरेन्द्र और शैलेश यादव खड़े थे। मार्ग पर इकट्ठा बारिश के पानी में बाइक का पहिया जाते ही छींट उछल कर तीनों पर चली गई। इसको लेकर उनकी बाइकर सवार संताेष से कहासुनी हो गई। इलाकाईयाें के हस्ताक्षेप के बाद संतोष बाइक लेकर डीजल लेने चला गया। कुछ देर बाद वह वापस लौट रहा था, तो रास्ते में घात लगाए बैठे तीनों ने उसे रोक लिया।
संतोष के सिर के पीछे की तरफ कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर परिजन पहुंचे, उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के बड़े भाई प्रदीप यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। घटना से एक घंटे बाद मुख्य आराेपित चंद्र भान पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दाेनाें आराेपिताें काे दबाेच लिया। इन सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव