Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 13 जुलाई (हि.स.)। आज़ाद नगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात ऑटो चोरी का प्रयास नाकाम कर दिया गया। ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर-3 स्थित अहतेमात हाइट्स फ्लैट के पास से रात 11 बजे ऑटो ( जेएच 05 सीएच 5123) चोरी हो गया था। ऑटो मालिक ने बताया कि रोज की तरह वाहन पार्क कर वह घर चला गया था, लेकिन देर रात बाहर आने पर ऑटो गायब मिला। तत्काल स्थानीय लोगों को सूचना दी गई। खोजबीन के दौरान पता चला कि दो युवक ऑटो लेकर नेचर पार्क की ओर भागे हैं। ऑटो मालिक और कुछ लोग पीछा करते हुए नेचर पार्क पहुंचे, जहां चोर तेजी से ऑटो लेकर निकलने की कोशिश कर रहे थे। तभी स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पकड़ लिया गया। इसके बाद चोरों की लोगो ने पिटाई कर दी।सूचना पर थाना प्रभारी चंदन कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और दोनों को हिरासत में लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान फरदीन और राजा के रूप में हुई है, जो पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुके हैं। पुलिस पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक