Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोयंबटूर, 13 जुलाई (हि.स.)। भारत की अग्रणी मोटरस्पोर्ट्स स्टार और 3 बार की एफआईएम वर्ल्ड चैंपियन ऐश्वर्या पिस्से को भारतीय राष्ट्रीय रैली चैम्पियनशिप (आईएनआरसी) 2डब्ल्यू 2025 के चौथे राउंड में तकनीकी नियमों के उल्लंघन के चलते रिटायर होना पड़ा। हालांकि इस झटके के बावजूद वह अब भी महिला वर्ग में चैंपियनशिप लीड बनाए हुए हैं।
कोयंबटूर में हुए इस राउंड में ऐश्वर्या ने शानदार शुरुआत करते हुए बढ़त बना ली थी और वह जीत की ओर अग्रसर थीं। लेकिन रैली के दौरान उनकी बाइक से संबंधित एक टेक्निकल रेगुलेशन की समस्या सामने आई, जिसके चलते उन्हें प्रतियोगिता से हटना पड़ा।
ऐश्वर्य ने कहा कि जब आप किसी रैली में लीड कर रहे हों और उससे चैंपियनशिप की जीत तय होनी हो तो उससे हटना बेहद मुश्किल होता है। लेकिन उन्होंने हमेशा माना है कि मोटरस्पोर्ट सिर्फ जीतने के बारे में नहीं, बल्कि मुश्किल हालात में आप कैसे प्रतिक्रिया देते हैं, यही असली परीक्षा होती है। अगला और अंतिम राउंड अब सबसे महत्वपूर्ण है।
हालांकि नियम उल्लंघन के चलते उन्हें इस राउंड में कोई अंक नहीं मिले, लेकिन पिछले तीन राउंड्स में उनके शानदार प्रदर्शन के चलते ऐश्वर्या अब भी अंक तालिका में शीर्ष पर हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय