Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण भारतीय सिनेमा का चेहरा रहे कोटा श्रीनिवास राव का रविवार सुबह 4 बजे हैदराबाद स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। 83 वर्षीय कोटा श्रीनिवास राव ने 700 से ज़्यादा फ़िल्मों में अभिनय किया। उनके निधन से तेलुगु सिनेमा सहित भारतीय फिल्म जगत को झटका लगा है।
श्रीनिवास राव के निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- 'अपनी बहुमुखी भूमिकाओं से सिनेमा दर्शकों का दिल जीतने वाले प्रसिद्ध अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन अत्यंत दुखद है। लगभग चार दशकों में सिनेमा और रंगमंच के क्षेत्र में उनका कलात्मक योगदान और उनके द्वारा निभाई गई भूमिकाएं अविस्मरणीय रहेंगी। खलनायक और चरित्र कलाकार के रूप में उनके द्वारा निभाई गई अनगिनत यादगार भूमिकाएं तेलुगु दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए अंकित रहेंगी। उनका निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है। 1999 में, उन्होंने विजयवाड़ा से विधायक के रूप में जीत हासिल की और जनता की सेवा की। मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।'
10 जुलाई 1942 को आंध्र प्रदेश के कांकीपाडु में जन्मे कोटा श्रीनिवास राव कॉलेज के दिनों से ही थिएटर से जुड़ गए। उन्होंने 700 से ज़्यादा फ़िल्मों में अभिनय किया। उन्होंने राजनीति में भी भाग्य आजमाया। वे 1999 में भाजपा के टिकट पर विजयवाड़ा पूर्व से आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश