जांजगीर-चांपा : नाबालिग बालक को बहला-फुसलाकर दैहिक शोषण करने वाली युवती गिरफ्तार
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 13 जुलाई (हि. स.)। जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में नाबालिग बालक को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने सायबर तकनीक का उपयोग करके युवती को जगदलपुर से पकड़ा। पुलिस का
जांजगीर-चांपा : नाबालिग बालक को बहला-फुसलाकर दैहिक शोषण करने वाली युवती गिरफ्तार


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 13 जुलाई (हि. स.)। जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में नाबालिग बालक को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने सायबर तकनीक का उपयोग करके युवती को जगदलपुर से पकड़ा।

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार नाबालिग बालक के पिता ने एक जुलाई 2025 को थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका बेटा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगा लिया गया है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 605/25 धारा 137 (2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना जाजगीर पुलिस द्वारा नाबालिग बालक की पतासाजी की जा रही थी। सायबर तकनीक के आधार पर पता चला कि नाबालिग बालक जगदलपुर तरफ एक युवती के कब्जे में है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जगदलपुर तरफ रवाना होकर सायबर तकनीक के आधार पर एक युवती के कब्जे से अपहृत बालक को बरामद किया।

युवती को घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने नाबालिग बालक को शादी करने का प्रलोभन देकर उसके साथ अनाचार किया। इसके बाद युवती को विधिवत गिरफ्तार कर आज रव‍िवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक सत्यम चौहान, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक राजू लाठे और महिला आरक्षक रेखा यादव थाना जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि नाबालिग बालक के साथ हुई इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और युवती को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता है कि नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले अपराधों को रोकना और अपराधियों को सजा दिलाना।

उपनिरीक्षक सत्यम चौहान ने बताया कि युवती को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। अब अदालत में इस मामले की सुनवाई होगी और युवती को उसके अपराध के लिए सजा दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी