Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। जगदलपुर जिले की नगरनार पुलिस ने आज (रविवार )दोपहर 11 किलो अधिक गांजा के साथ आरोपित पति -पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपितों का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना की जा रही है।
नगरनार पुलिस ने बताया है कि मुखबिर की सुचना पर आज रविवार दाेपहर में हमराह पुलिस टीम महिला स्टाप के साथ ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच. 63 के पास बस का इंतजार करते एक महिला एवं एक पुरुष रोड किनारे पकड़ा गया पुरूष व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम विजय सिंह ठाकुर पिता स्वराज सिंह ठाकुर एवं महिला ने अपना नाम संजना सिंह ठाकुर पति विजय सिंह ठाकुर दाेनाे निवासी दमूनाका पंजाब बैंक कालोनी जबलपुर मध्यप्रदेश बताया ।आरोपितों के अधिपत्य के बैग की तलाशी लेने पर 3 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 11.505 किग्रा. एवं एक नग मोबाईल को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपितों का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।
संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक संतोष सिंह, उनि सतीस यदुराज, सउनि सतीस तिवारी, प्रधान आरक्षक विकास सिंह, रमेश पासवान, धरम कश्यप, म.प्र.आर. पीलेश्वरी साहु महिला आरक्षक थानेश्वरी कश्यप आरक्षक दशरू नाग का योगदान रहा ।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे