साइबर धोखाधड़ी विषय पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
खूंटी, 12 जुलाई (हि.स.)। झारखंड राज्य आजीविका मिशन (पलाश), ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के अंतर्गत संकुल संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए शनिवार से डिजिटल और साइबर धोखाधड़ी विषय पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सिलादोन सामु
साइबर धोखाधड़ी विषय पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम


खूंटी, 12 जुलाई (हि.स.)। झारखंड राज्य आजीविका मिशन (पलाश), ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के अंतर्गत संकुल संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए शनिवार से डिजिटल और साइबर धोखाधड़ी विषय पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सिलादोन सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र में किया गया।

बताया गया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य संकुल संगठन के कार्यकारिणी सदस्यों और कार्यकर्ताओं के बीच डिजिटल कौशल और अधिकारों की जानकारी को सशक्त बनाना है, ताकि बेहतर डिजिटल संकुल संगठन का निर्माण किया जा सके। गौरव कुमार (क्षेत्रीय प्रमुख सीएसआर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और सौरव सिंह ने प्रशिक्षण दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा