Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मथुरा, 12 जुलाई (हि.स.)। बॉलीवुड के प्रख्यात प्लेबैक सिंगर सोनू निगम शनिवार को निजी धार्मिक यात्रा पर तीर्थ नगरी वृंदावन पहुंचे। वे यहां पुंडरीक गोस्वामी के सानिध्य में राधारमण मंदिर में चल रहे ठा. राधारमण देव जू के अमृत महोत्सव में दर्शन-पूजन करने आए हैं। ठा. राधा रमण की नयनाभिराम छवि को वे अपलक निहारते रहे। इस दौरान उन्होंने आचार्य पुंडरीक गोस्वामी से आध्यात्मिक चर्चा भी की। इसके बाद वे बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन किए तथा आराध्या की छवि के आकर्षण में बंधे नजर आए। अपनी प्लेबैक सिंगिंग और एल्बम्स के लिए मशहूर गायक सोनू निगम ने बृजवासियों से राधे-राधे का संबोधन कहकर हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान मोहित गोस्वामी ने उन्हें ठाकुर जी का पूजन-अर्चन करवाकर चंदन, माला अंगवस्त्र और प्रसाद भेंट किया।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार