Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 12 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम हेरिटेज जयपुर की ओर से शनिवार को वृहद सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें सिविल लाइन जोन के वार्ड 49 में सफाई की गई। अभियान की शुरुआत हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव और आयुक्त डॉ निधि पटेल ने सड़क पर झाड़ू लगाकर की। इससे पहले निगम हेरिटेज महापौर कुसुम यादव ने स्वच्छता प्रहरियों को सफाई कीट प्रदान किए और स्टेच्यू सर्किल पर जयपुर के संस्थापक सवाई जयसिंह की प्रतिमा पर फव्वारा चला कर सफाई की। इस दौरान महापौर कुसुम यादव ने कहा कि जयपुर शहर की सफाई में सबसे बड़ा योगदान स्वच्छता प्रहरियों का है। हम सबको स्वच्छता के साथ साथ हमारे अच्छे स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है। सभी को इसके लिए प्रेरित करना है।
पांच किमी पैदल चलकर आयुक्त ने देखी सफाई व्यवस्था,लोगों को दो डस्टबिन रखने की दी सलाह
वहीं सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत सिविल जोन के वार्ड 49 में वृहद सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें आयुक्त निधि पटेल ने वार्डो में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निगम आयुक्त ने पूरे वार्ड में करीब पांच किलोमीटर पैदल चलकर आमजन को सफाई के प्रति जागरूक किया और लोगों को दो डस्टबिन रखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से भी कचरा सड़क पर नहीं फेंकने और डस्टबिन में ही डालने की अपील की।
दुकान के बाहर कचरा होने पर दुकानदार से हाथों हाथ लगवाई झाड़ू
निरीक्षण के दौरान एक दुकान के बाहर काफी कचरा फैला मिला, इस पर हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने दुकानदार को लताड़ लगाते हुए हाथों हाथ झाड़ू लगाकर कचरा इकठ्ठा करवाया। उन्होंने कहा कि डस्टबिन नहीं रखने पर चालान भी वसूल किया जाएगा। आयुक्त डॉ निधि पटेल ने कहा कि सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान निगम क्षेत्र में व्यापक रूप से चलाया जा रहा है। निगम के द्वारा प्रतिदिन वार्डो में जागरूकता फैलाई जा रही है। आगे भी निगम की ओर से अभियान जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश