हुसैनाबाद में होगी महिला डॉक्टर की होगी प्रतिनियुक्ति
पलामू, 12 जुलाई (हि.स.)। पलामू समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त सभागार में शनिवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी ने किया। बैठक में मार्च माह में आयोजित बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपाल
बैठक करती जिप अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी


पलामू, 12 जुलाई (हि.स.)। पलामू समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त सभागार में शनिवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी ने किया। बैठक में मार्च माह में आयोजित बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन की समीक्षा की गयी। विभागवार समीक्षा के दौरान राजस्व संग्रहण एवं जनहित के कई एजेंडों पर निर्णय लिये गये।

कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान धान के बीज वितरण की जानकारी ली गयी। इस पर जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह ने बीज वितरण की सूची जिप को उपलब्ध कराने की बात कही। इसपर बोर्ड ने सहमति जतायी। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान खाली पड़े सहिया के पदों को भरने का निर्णय लिया गया। जिप उपाध्यक्ष ने हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में एक भी महिला डॉक्टर नहीं होने को लेकर सवाल किया गया। इसपर सीएस नेा बताया कि पाटन में महिला डॉक्टर है जिन्हें हुसैनाबाद में प्रतिनियुक्ति किया जायेगा।

जिप उपाध्यक्ष ने पांच या 10 वर्ष से एक ही स्थान पर जमे डॉक्टर और कर्मियों का स्थानांतरण करने की बात कही।

नौडीहा बाजार के जिप सदस्य स्वास्थ्य केंद्र नौडीहा बाजार का रंगरोगन कराने का अनुरोध किया। इसपर सदन में सहमति बनी।

इसी तरह पड़वा प्रमुख ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाया। वहीं जिला परिषद कार्यालय में पड़े पुराने उपस्करों को नीलामी करने का निर्णय लिया गया।

साथ ही 2 माह से अधिक दुकानों का किराया नहीं जमा करनेवाले दुकानदारों से अविलंब किराया वसूलने और किराया नहीं जमा करने पर दुकानों को सील करने की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। इसी तरह दुकान हस्तांतरण पर न्यूनतम 50 हज़ार बतौर जमानत के रूप में जमा करने एवं पूर्व के आवंटि को ब्लैकलिस्ट तथा जमानत राशि जप्त करने की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में जिला परिषद कार्यालय में कार्यरत तीन कर्मियों की सेवा संपुष्टि करने का भी निर्णय लिया गया। इसी तरह विभिन्न विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गई।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी,जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह सहित जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, विभिन्न जिला परिषद सदस्य सहित विभिन्न विभागों के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार