Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- नरसिंह घाट पर स्नान कर किया पूजन-अर्चन, श्रद्धालुओं से मिलकर जानी कुशलक्षेम
भोपाल, 12 जुलाई (हि.स.)। श्रावण के पवित्र माह के दूसरे दिन शनिवार को उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सपत्नीक भगवान श्रीमहाकाल के दर्शन कर भस्मारती में शामिल हुए। भस्मारती के बाद उन्होंने सपत्नीक भगवान श्रीमहाकाल का पूजन किया। पुजारी आकाश गुरु द्वारा पूजन संपन्न करवाया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नरसिंह घाट पर स्नान कर पूजन-अर्चन भी किया।
मुख्यमंत्री ने श्री महाकाल मंदिर परिसर में भ्रमण कर भस्मारती में शामिल हुए श्रद्धालुओं से उनके मंदिर में दर्शन अनुभव की जानकारी ली और उनकी कुशल क्षेम जानी। अयोध्या से उज्जैन महाकालेश्वर के दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देकर कहा कि उनके दर्शन सुलभता से पूर्ण हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की बाबा श्रीमहाकाल की कृपा और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश समृद्धि की और अग्रसर है। उन्हाेंने कहा कि इंदौर में आयोजित ग्रोथ समिट में प्राप्त निवेश से प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। युवाओं को स्कूल एवं कॉलेज में विश्व स्तरीय रोजगारमूलक पाठ्यक्रम की शिक्षा दी जा रही है। युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए 3 लाख से अधिक रोजगार सृजित किए जा रहे है। प्रमोशन के माध्यम से प्रदेश के पांच लाख से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों को फायदा होगा।
उन्हाेंने कहा कि प्रदेश में सभी क्षेत्रों में समान रूप से निवेश आकर्षित कर युवाओं को रोजगार के समान अवसर दिए जा रहे है। प्रदेश में धार्मिक पर्यटन की सभी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कावड़ यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के साथ, उनकी सुविधा के लिए प्रदेश के सभी देवस्थानों में उचित प्रबंधन किए गए है। सरकार सर्वजन हिताय के ध्येय को आत्मसात कर कार्य कर रही है। लाड़ली बहनों और सभी वर्ग से किए गए वादों को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही प्रदेश में शासकीय नौकरियों में बहनों को 35% आरक्षण दिया गया है। श्रीमहाकाल की कृपा से विभिन्न योजनाओं अंतर्गत 5 हजार रुपए का इनसेंटिव इंडस्ट्री में लेबर को देने का संकल्प भी पूरा किया जाएगा।----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर