शांतिकुंज ने टीबी पीड़िताें को बांटे निक्षय पोषण कीट
हरिद्वार, 12 जुलाई (हि.स.)। शांतिकुंज गायत्री परिवार की संस्थापिका की जन्मशताब्दी में माता भगवती अन्नपूर्णा योजना के तहत शांतिकुंज की ओर से हरिद्वार जनपद के पचास से अधिक टीबी पीड़िताें को निक्षय पोषण किट दिया गया। डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने अपने चिकित्सक
निक्षय पोषण कीट वितरित करते हुए


हरिद्वार, 12 जुलाई (हि.स.)। शांतिकुंज गायत्री परिवार की संस्थापिका की जन्मशताब्दी में माता भगवती अन्नपूर्णा योजना के तहत शांतिकुंज की ओर से हरिद्वार जनपद के पचास से अधिक टीबी पीड़िताें को निक्षय पोषण किट दिया गया।

डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने अपने चिकित्सकीय अनुभव को साझा करते हुए कहा कि कोई भी बीमार व्यक्ति को केवल दवा से ही नहीं, बल्कि उचित पोषण और सकारात्मक वातावरण से भी जल्दी स्वस्थ किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में पोषण आहार की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।

सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने शांतिकुंज द्वारा चलाए जा रहे इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से टीबी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को मानसिक बल मिलता है। कार्यक्रम में हरिद्वार जनपद के विभिन्न गाँवों से आये 50 से अधिक टीबी पीड़िताें को तेल, मुंगफली, आटा आदि सहित उच्च प्रोटीनयुक्त खाद्य सामग्री दी गयी।

शांतिकुंज के प्रतिनिधि ने बताया कि माता भगवती अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत आने वाले समय में भी पोषण आहार वितरण शिविर लगाए जाएंगे, ताकि जरूरतमंदों तक पोषण आहार पहुँचाया जा सके।

इस अवसर पर व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि, डॉ. मंजू चोपदार, डॉ. अनिल कुमार वर्मा (डीटीओ), गोपाल रजक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला