ऑपरेशन कालनेमि: हरिद्वार में 45 फर्जी बाबाओं पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
हरिद्वार, 12 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस द्वारा ऐसे ढोंगी बाबा जो साधु संतों का वेश धारण कर जनता की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं, को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की। जनपद के विभि
पुलिस गिरफ्त में फर्जी बाबा वेशधारी


हरिद्वार, 12 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस द्वारा ऐसे ढोंगी बाबा जो साधु संतों का वेश धारण कर जनता की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं, को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 48 फर्जी बाबा वेशधारियों को गिरफ्तार किया गया।

आपरेशन कालनेमि के तहत पकड़े गए आरोपितों के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि फर्जी बाबा वेशधारियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया है। देहात क्षेत्र की टीम द्वारा कलियर क्षेत्र से 06 ढोंगी साधुओं को गिरफ्तार किया गया। उन्हाेंने बताया कि शहर क्षेत्र की टीम ने ताबाड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कोतवाली नगर ने 13 श्यामपुर से 18 व कनखल ने 08 ढोंगी साधुओं को गिरफ्तार किया। पकड़े गए 45 फर्जी बाबाओं में से सात गैर हिन्दू हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला