Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 12 जुलाई (हि.स.)। खेलगांव में आयोजित 10 दिवसीय एनसीसी कैंप में बिरसा कॉलेज, खूंटी की कैडेट्स ने शानदार प्रदर्शन किया। झारखंड गर्ल्स बटालियन के अंतर्गत, बिरसा कॉलेज की छात्राओं ने एनसीसी ड्रील में दूसरो और कल्चरल प्रोग्राम ग्रुप सॉंग में प्रथम स्थान हासिल किया। पहले भी बिरसा कॉलेज की कैडेट्स का उम्दा प्रदर्शन रहा है।
विजयी हो कर छात्राएं अपनी ट्रॉफियां लेकर शनिवार को कॉलेज पहुंची और प्रभारी प्राचार्य चंद्र किशोर भगत ने कैडेट्स को बधाई दी और आगे भी इसी तरह अव्वल रहने के लिए शुभकामनाएं दीं। मौके पर परीक्षा नियंत्रक प्रो पुष्पा सुरीन, एनसीसी की पूर्व इनचार्ज प्रो जया भारती कुजूर, प्रो सुशीला कुजूर, प्रो पूनम तिउ और प्रो तारीफ़ लुगुन कैडेट्स का हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित थे। उल्लेखनीय कि कैंप की प्रतियोगिता में चार बटालियन के अंतर्गत विभिन्न स्कूल और कॉलेज के कैडेट्स थे, जिनसे बिरसा कॉलेज ने प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा